businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


लगातार तीसरे सप्‍ताह निफ्टी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty declined for the third consecutive week 579612नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी में लगातार तीसरे सप्‍ताह गिरावट आई है और यह 0.45 फीसदी तक टूट गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को निफ्टी में तेजी रही।

उन्‍होंने कहा, “चूंकि पहली तिमाही के नतीजों का दौर ख़त्म हो चुका है, हम बाज़ार में व्यापक आधार पर मुनाफ़ावसूली देख सकते हैं। हालांकि वैश्विक संकेत भी फिलहाल मददगार नहीं हैं। निफ्टी के लिए 19,300 अंक अगला सपोर्ट हो सकता है जबकि 19,645 अंक अब प्रतिरोध साबित हो सकता है। अगले कुछ सप्‍ताह में 19,300 अंक से नीचे जाने पर निफ्टी 18,887 अंक तक टूट सकता है।''

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण निफ्टी 11 अगस्त को लगातार दूसरे सत्र में गिरा। कारोबार की समाप्‍ति पर यह 0.59 प्रतिशत या 114.9 अंक नीचे 19,428.3 अंक पर था। व्यापक बाजार सूचकांक निफ्टी की तुलना में कम गिरे। हालांकि बढ़त और गिरावट का अनुपात 0.65 बनाम 1 तक गिर गया।

यूरोपीय और एशियाई शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आई क्योंकि चीन तथा अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव और चीन में मूल्यांकन में गिरावट के कारण नरम आर्थिक आंकड़ों के कारण व्यापारियों का एक सप्ताह खराब रहा। उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी केंद्रीय बैंकर के ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत देने से भी निवेशक जोखिम लेने के मूड में नहीं दिखे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आरबीआई के तरलता अवशोषण उपायों की प्रतिक्रिया में बैंकिंग शेयरों में गिरावट जारी है।

मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू बाजार की धारणा को और कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा, अमेरिका महंगाई उम्मीद से कम बढ़ रही है और ब्रिटेन का जीडीपी अनुमान से बेहतर रहने के बावजूद, वैश्विक भावना प्रतिकूल बनी हुई है।

(आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]