businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी में गिरावट जारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty continues to fall amid weak global cues 613453नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक में बिकवाली के दबाव और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते निफ्टी में गिरावट जारी है।

गुरुवार को निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 21,462 पर बंद हुआ। उन्होंने कहा कि सेक्टर के हिसाब से मिली जुली स्थिति रही और फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और पीएसयू बैंक में खरीददारी देखी गई।

अमेरिका में मजबूत खुदरा बिक्री आंकड़ों के साथ-साथ यूएस फेड की तीखी टिप्पणियों ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों को डरा दिया है।

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि दुनियां में अनिश्चित माहौल के बीच बाजार सीमित बढ़त के साथ एक दायरे में मजबूत होगा। कल (शुक्रवार) रिलायंस, एचयूएल और अल्ट्राटेक जैसे दिग्गज अपने नतीजों की घोषणा करेंगे, जिससे सूचकांक या तो ऊपर या नीचे जा सकता है।"

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने कहा, दिन की समाप्ति पर भारतीय बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 313 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186 पर बंद हुआ।

निवेशक मजबूत अमेरिकी खुदरा बिक्री और वैश्विक बांड दरों में होने वाली वृद्धि के चलते फेड कटौती पर अपना दांव कम कर रहे हैं। इसके अलावा, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना के कारण वैश्विक शिपिंग और पेट्रोलियम उत्पादन में रुकावटें आई हैं।

एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स निफ्टी के शीर्ष नुकसान में रहे; सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक बढ़त वाले शेयरों में रहे।

--आईएएनएस

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]