दो सत्र की तेजी के बाद गिरावट में बंद हुआ निफ्टी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2024 | 

नई दिल्ली। मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद निफ्टी ने पिछले दो सत्रों की तेजी खो दी और सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने सोमवार को कहा, "बाजार में कारोबार बंद होते समय निफ्टी 0.91 फीसदी या 197.8 अंक नीचे 21,513 अंक पर रहा।"
एनएसई पर नकदी बाजार की मात्रा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये से नीचे रही, जो मंद भावनाओं को दर्शाता है।
स्मॉलकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत गिर गया। बढ़त-गिरावट अनुपात तेजी से गिरकर 0.64 हो गया।
--आईएएनएस
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]
[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]