businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी, ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty at record high most sectors in green mark 631072मुंबई । निफ्टी बुधवार को 0.49 फीसदी या 111.1 अंक की बढ़त के साथ 22,753.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "निफ्टी ने बुधवार को एक हाई वेव का कैंडल बनाया और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। हालांकि, इसके बावजूद ट्रेडिंग का वॉल्यूम पहले के स्तर तक नहीं पहुंचा। आगे कुछ दिनों तक निफ्टी 22,529-22,775 बैंड में रह सकता है।”

फार्मा और ऑटो को छोड़कर बुधवार को सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, तेल और गैस, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और मेटल 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।

पीएसयू बैंकों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी भी बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई 49,057 पर पहुंच गया।

अमेरिका बुधवार देर रात मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगा। बाजार अपने आगे की राह में वहां से संकेत ले सकता है। साथ ही, ईसीबी ब्याज दर निर्णय की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के अनुसार, मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित भारतीय इक्विटी बाजार बुधवार को गैप के साथ खुला।

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की अगुवाई में बढ़त के साथ व्यापक सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया, तेल और गैस, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और आईटी शेयरों में खरीददारी देखी गई, जबकि फार्मा सेक्टर दबाव में रहा।

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]