businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगली रेपो दर वृद्धि 35 बीपीएस से 6.25 प्रतिशज होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 next repo rate hike expected by 35 bps to 625 percent 527151मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) दिसंबर 2022 में रेपो दर को 35 आधार अंक (बीपीएस) बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर सकती है और फिर पॉज बटन दबाने की उम्मीद है। कोटक ने एक रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट के अनुसार, "हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर की नीति में रेपो दर में 35 बीपीएस की वृद्धि 6.25 प्रतिशत होगी और फिर रुक जाएगी। अगली कुछ नीतियों के माध्यम से, आरबीआई आकलन करेगा।"

एमपीसी ने हाल ही में रेपो रेट को 50 बीपीएस बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया था।

--आईएएनएस

[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]