अगली रेपो दर वृद्धि 35 बीपीएस से 6.25 प्रतिशज होने की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2022 | 

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) दिसंबर 2022 में रेपो दर को 35 आधार अंक (बीपीएस) बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर सकती है और फिर पॉज बटन दबाने की उम्मीद है। कोटक ने एक रिपोर्ट में यह बात कही। रिपोर्ट के अनुसार, "हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर की नीति में रेपो दर में 35 बीपीएस की वृद्धि 6.25 प्रतिशत होगी और फिर रुक जाएगी। अगली कुछ नीतियों के माध्यम से, आरबीआई आकलन करेगा।"
एमपीसी ने हाल ही में रेपो रेट को 50 बीपीएस बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया था।
--आईएएनएस
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]
[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]