businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह झूठ : अदाणी समूह

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news of buying stake in paytm is completely false adani group 642101नई दिल्ली । अदाणी समूह ने बुधवार को साफ कर दिया कि पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह से झूठी है। अदाणी समूह ने इस तरह की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदाणी समूह 'वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड' के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पेटीएम के साथ बातचीत कर रहा है।

अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस तरह की निराधार खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। यह पूरी तरह से झूठ और असत्य है।"

स्टॉक रेगुलेटरी फाइलिंग में पेटीएम ने भी इस तरह के किसी भी कदम से इनकार किया है।

पेटीएम ने कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबर अटकलबाजी है। कंपनी इस संबंध में किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।"

कंपनी ने कहा, "हमने हमेशा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों (ऑब्लिगेशंस) के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।"

--आईएएनएस

 

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]