आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 15 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2014 |
मुंबई। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 15.1 फीसदी अधिक रहा। आलोच्य अवधि में बैंक को 2,652.01 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ।
एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 2,304.07 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी अवधि में कुल आय बढकर 14,465.34 करोड रूपये रही। यह एक साल पहले समान अवधि में 12,573.52 करोड रूपये थी। समग्र कारोबारी वर्ष 2013-14 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 17.83 फीसदी बढकर 9,810.48 करोड रूपये रहा, जो इससे एक वर्ष पहले 8,325.47 करोड रूपये था।
कारोबारी साल 2013-14 के लिए कुल आय 54,606.02 करोड रूपये रही, जो एक साल पहले 48,421.30 करोड रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 2.29 फीसदी गिरावट के साथ 1269.30 रूपये पर बंद हुए।