businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनडीटीवी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 ndtv scrip hits upper limit after change of guard at promoter company 531765मुंबई । टेलीविजन चैनल कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के शेयर बुधवार को काफी उछला और प्रमोटर की होल्डिंग कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड ऑफ चेंज के बाद शेयर में अपर सर्किट लगा। बीएसई में एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को 426.40 रुपये पर बंद होने के बाद 447.70 रुपये (ऊपरी सीमा) पर खुला।

एनडीटीवी ने मंगलवार को कहा था कि अदाणी समूह द्वारा आरआरपीआर होल्डिंग में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद, मूल प्रवर्तक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने यह भी कहा कि प्रमोटर ग्रुप व्हीकल आरआरपीआर होल्डिंग द्वारा सूचित किया गया कि बोर्ड ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।

एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसके तीन राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल हैं।

अदाणी ग्रुप ने एनडीटीवी में 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश भी की है।

--आईएएनएस

[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]