नई दिल्ली। बैंकिंग शेयरों के प्रति अपना सकारात्मक रूझान बरकरार रखते हुए म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने फरवरी के दौरान इस क्षेत्र में अपना निवेश बढाकर 78,000 करोड रूपए कर दिया जो अब तक का उच्चतम स्तर है। पिछले साल फरवरी में बैंकिंग शेयरों में निवेश 32,225 करोड रूपए हो गया। म्यूचुअल फंड कंपनियां शेयर एवं बांड समेत विभिन्न प्रतिभूतियों में निवेश के लिए निवेशकों से धन संग्रह करती हैं।