बैंकिंग शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 56,600 करोड के रिकॉर्ड पर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2014 | 

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने बैंकों के शेयरों में अपना निवेश बढाया है। अगस्त में बैंकिंग शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश अपने रिकार्ड स्तर 56,600 करोड रूपए पर पहुंच गया है। लगातार सातवें महीने शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश बढा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकडों के अनुसार 31 अगस्त तक बैंक शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 56,625 करोड रूपए पर था। यह म्यूचुअल फंडों के प्रबंधन के तहत 2.81 लाख करोड रूपए की कुल परिसंपत्तियों (एयूएम) का 20.10 प्रतिशत है।
इस साल जनवरी से म्यूचुअल फंड बैंकिंग शेयरों में अपना निवेश बढा रहे हैं। म्यूचुअल फंडों का दूसरा पसंदीदा निवेश साफ्टवेयर शेयर हैं। साफ्टवेयर शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 29,668 करोड रूपए पर पहुंच चुका है। फार्मा कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 19,394 करोड रूपए, वाहन में 17,754 करोड रूपए व वित्तीय कंपनियों में 15,116 करोड रूपए है।