एमएस धोनी अपनी सफलता के अनुभवों से एलन स्टूडेंट्स को करेंगे प्रेरित
Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2024 |
जयपुर। हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश में एक बड़ी पहल हुई है। देश में शिक्षा और खेल जगत के दो आइकन का मिलन हुआ है। भारत में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में प्रमुख नाम एलन ने क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन की भूमिका को परिलक्षित करती है।
रांची से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच तक सफलता हासिल करने वाले धोनी का एलन के साथ जुड़ना संस्था के इस विश्वास को दर्शाता है कि यदि स्टूडेंट्स के पास सही तैयारी, अनुशासन एवं मार्गदर्शन हो तो उसका हर सपना पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख संस्थान एलन ने 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करने में मार्गदर्शन दिया है।
अब एलन भारत के ग्रामीण व दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के लिए विस्तार कर रहा है और यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक छात्र को विश्वस्तरीय संसाधन उपलब्ध हों। अपने स्टडी कैम्पस और एलन ऑनलाइन के बड़े नेटवर्क के माध्यम से प्रयास है कि सफलता की खोज में कोई भी छात्र पीछे नहीं छूटे।
एलन ऑनलाइन अत्याधुनिक तकनीक और पर्सनलाइजेशन का उपयोग कर संस्थान की 36 से अधिक वर्षों की अनुभवी विरासत को स्टूडेंट्स को घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है। एमएस धोनी के साथ मिलकर एलन छात्रों की भौगोलिक बाधाओं को दूर करने तथा अपनी क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।
एलन के साथ जुड़ते हुए एमएस धोनी ने कहा, “जब एलन ऑनलाइन आपके साथ हो तो सपनों को किसी पिन कोड की आवश्यकता नहीं होती। अगर रांची का युवा दुनिया को जीत सकता है, तो मेरा मानना है कि समर्पण, उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक मानसिकता के साथ सफलता संभव है - चाहे आप कहीं से भी हों।“
एलन के साथ एमएस धोनी की साझेदारी का अभियान एक चाय की टपरी पर छोटे शहर की आकांक्षाओं का सार प्रस्तुत करता है।
इसमें धोनी जेईई व नीट पर चर्चा कर रहे स्टूडेंट्स को आश्चर्यचकित करते हैं। अपनी खास शैली में धोनी उन्हें अपने सपनों को पूरा के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें एलन ऑनलाइन से परिचित कराते हैं। वो कहते हैं एलन ऑनलाइन एक ऐसा मंच है जो देशभर के छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टीज का मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाता है। एलन ऑफलाइन माध्यम में पहले से ही स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी और शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में सहायक रहा है।
-बिजनेस खासखबर नेटवर्क
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]