businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोशन एजुकेशन का JEE Main 2025 में शानदार प्रदर्शन, AI आधारित शिक्षण बना सफलता का आधार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 motion educations excellent performance in jee main 2025 ai based learning became the basis of success 716957कोटा। कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन, जिसके संस्थापक और सीईओ नितिन विजय (एनवी सर) को 'असली जीतू भैया' के रूप में जाना जाता है, ने JEE Main 2025 के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 
संस्थान के 65.8% छात्रों ने JEE Advanced के लिए क्वालीफाई किया है, जो राष्ट्रीय औसत 16.25% से चार गुना अधिक है। इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ सामान्य छात्र भी IIT-JEE जैसी कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मोशन एजुकेशन के विशेष बैचों, जैसे एकलव्य, आईएमएमपी, ए और वी ने 100% सफलता दर दर्ज की है। विशेष रूप से, एनवी सर द्वारा प्रशिक्षित ए बैच के सभी 30 छात्रों ने JEE Advanced 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। 
संस्थान के 4 छात्रों ने टॉप 100 में, 17 ने टॉप 500 में, 39 ने टॉप 1000 में और 453 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 10,000 के भीतर स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता में मोशन एजुकेशन की 'पहले छात्र, फिर परिणाम' की विचारधारा और छात्रों के मानसिक एवं भावनात्मक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण रहा। संस्थान नियमित प्रेरणादायक सत्र, परामर्श और तनाव प्रबंधन कार्यशालाएं आयोजित करता है। 
इस वर्ष की सफलता में मोशन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित शिक्षण प्रणाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कॉन्सेप्ट-प्रोग्रेस-सिस्टम (CPS) मशीन, AI आधारित दैनिक अभ्यास पत्र (DPP) मशीन, मोशन लर्निंग ऐप और AI द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री जैसे उपकरणों ने छात्रों को सीखने के अंतराल को भरने और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है। संस्थान का दावा है कि उसकी AI आधारित प्रणाली ने शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 
मोशन एजुकेशन का यह प्रदर्शन न केवल संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षा तैयारी उद्योग में AI और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व को भी उजागर करता है। 10.5 लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी वाली इस प्रतिष्ठित परीक्षा में मोशन के छात्रों का यह परिणाम संस्थान को एक अग्रणी कोचिंग ब्रांड के रूप में स्थापित करता है।

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]