जियो नेटवर्क पर 4 करोड़ यूजर्स का अनुमान
Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2016 | 

मुंबई। प्रमुख मर्चेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस जियो के 4जी दूरसंचार सेवाओं के अगले वित्त वर्ष तक 4 करोड़ ग्राहक होने का अनुमान लगाया है, जिससे इस कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 तक बढक़र 2 अरब डॉलर हो जाएगा।
मॉर्गन स्टेनली की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हम रिलायंस जियो द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 तक 2 अरब का राजस्व प्राप्त करने का अनुमान लगाते हैं। कंपनी की वॉयस कॉल में 2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी होगी, जबकि डेटा में 19 फीसदी हिस्सेदारी होगी। साथ ही राजस्व में इसकी बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी रहेगी।’’
इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हमें भरोसा है कि रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2017-18 में 4 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जोडऩे में सफल रहेगी और प्रत्येक ग्राहक से कंपनी को औसतन 300 रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी।’’ इसमें कहा गया है कि कंपनी ने अब तक इस कारोबार में नेटवर्क खड़ा करने पर 21 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सकल कारोबार पर टिप्पणी करते हुए मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि समूह की कुछ परियोजना देरी से चल रही है और पूंजीगत व्यय काफी अधिक है। इसके कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच महीनों से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 13 फीसदी कम पर हैं।
मर्चेंट बैंकर ने कहा कि अब सबकी निगाहें जियो की 4जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत पर है।
इसमें कहा गया, ‘‘दूरसंचार उद्यम जियो ने अपने परीक्षण के दौरान मुफ्त प्रीव्यू ऑफर के तहत डेटा में करीब 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। साथ ही जियो ने ग्राहकों के हर वर्ग के लिए कई सारे 4जी एलटीई हैंडसेट बाजार में उतारे हैं।’’
(आईएएनएस)