businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो एयरपोर्ट टर्मिनल समेत पांच नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 modi government approves five new infrastructure projects including two airport terminals 662717नई दिल्ली । केंद्रीय कैबिनेट की ओर से पांच नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इन प्रोजेक्टों में बेंगलुरु, ठाणे और पुणे की मेट्रो और बिहार एवं पश्चिम बंगाल में नए एयरपोर्ट टर्मिनल शामिल हैं।  

 कैबिनेट से बेंगलुरु मेट्रो के फेस-3 प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है। इसके तहत 44.65 किलोमीटर के दो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाएंगे, इसमें 31 स्टेशन होंगे। इसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

कैबिनेट ने महाराष्ट्र के ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को अनुमति दे दी है। इसका बजट 12 हजार 200 करोड़ रुपये तय किया गया है। इसमें 22 स्टेशन होंगे और यह 29 किलोमीटर लंबा होगा। यह प्रोजेक्ट ठाणे के नौपाड़ा, वागले एस्टेट, हीरानंदानी एस्टेट और कोलशेत जैसे अहम इलाकों को जोड़ेगा।

महाराष्ट्र के एक अन्य शहर पुणे मेट्रो के फेस-1 प्रोजेक्ट के तहत स्वारगेट से कात्रज की ओर मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 2,054.53 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कैबिनेट द्वारा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर नया सिविल एन्क्लेव की मंजूरी दी गई है।

इसके तहत प्रस्तावित नया एकीकृत टर्मिनल भवन 70,390 वर्ग मीटर में फैल हुआ होगा। इसकी सालाना क्षमता एक करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। इस परियोजना की लागत करीब 1,549 करोड़ रुपये आएगी।

बिहार के पटना स्थित बिहटा में नया सिविल एन्क्लेव बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसमें 1,413 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके तहत 66,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ नया एकीकृत टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जो सालाना 50 लाख यात्रियों को सेवा देगा।

--आईएएनएस

 

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]