मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मामूली बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 2.62 अंकों की मजबूती के साथ 28,337.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,773.80 पर कारोबार करते देखे गए। [@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]
[@ UP ELECTION: क्या मुलायम करेंगे लोकदल का प्रचार ?]