businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल यूजर्स अब टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइट पर देख सकेंगे नेटवर्क कवरेज मैप 

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile users will now be able to see network coverage maps on the websites of telecom companies 714401
नई दिल्ली, । टेलीकॉम सेक्टर में पारदर्शिता बढ़ाने और यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए ट्राई की ओर से दिए गए आदेश के बाद, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपी) ने अपनी वेबसाइट पर टेलीकॉम कवरेज मैप पब्लिश कर दिए हैं। 
कवरेज मैप स्टैंडर्ड कलर स्कीम के साथ आसान पहुंच और नेविगेशन के लिए विभिन्न यूजर्स फ्रेंडली सुविधाएं प्रदान करते हैं।
यह संबंधित टेलीकॉम कंपनी द्वारा उनके क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली 2जी, 3जी, 4जी या 5जी के कवरेज को देखने का विकल्प भी प्रदान करता है।
संचार मंत्रालय के अनुसार, यूजर्स अपनी मौजूदा लोकेशन को नेविगेट करने के लिए अपने डिवाइस पर सर्च विकल्प या लोकेशन इनेबल कर सकते हैं। टॉगल स्विच या टेक्नोलॉजी सिलेक्शन बटन का उपयोग अपनी रुचि की टेक्नोलॉजी (3जी, 4जी या 5जी) के कवरेज मैप को देखा जा सकता है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों (वायरलेस) के लिए नेटवर्क कवरेज मैप को अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है, जिससे यूजर्स को नेटवर्क कवरेज के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।
ट्राई के मुताबिक, सभी टेलीकॉम कंपनियों को एक अप्रैल, 2025 तक नेटवर्क कवरेज मैप पब्लिश करने का कार्य पूरा करना था।
ट्राई की ओर से कहा गया कि मोबाइल यूजर्स कवरेज मैप पर उपलब्ध यूजर्स फीडबैक फीचर के माध्यम से अपने सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ अपना फीडबैक साझा कर सकते हैं या कवरेज में किसी भी बड़ी विसंगति की रिपोर्ट कर सकते हैं।
हालांकि, यूजर्स को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वास्तविक मोबाइल कवरेज अनुभव कभी-कभी मानचित्र में दिखाए गए कवरेज से भिन्न हो सकता है।
मोबाइल नेटवर्क कवरेज मैप न केवल उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी हैं, बल्कि यह देश भर में दूरसंचार कवरेज की स्थिति भी बताते हैं, जिसका उपयोग विभिन्न पक्षकारों द्वारा योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए किया जा सकता है।
--आईएएनएस 

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]