businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल गेमिंग बाजार 2022 की पहली छमाही में लगभग 10 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 mobile gaming market falls nearly 10 percent in first half of 2022 522382सैन फ्रांसिस्को । 2022 की पहली छमाही में अधिकांश मोबाइल गेम को सेंड करने और डाउनलोड करने में गिरावट देखी गई, जिसके साथ कुल मोबाइल गेमिंग बाजार में साल-दर-साल 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। एक नए सेंसर टॉवर गेम इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में मोबाइल गेमिंग बाजार गिरकर 11.4 अरब डॉलर हो गया। राजस्व वृद्धि देखने के लिए आर्केड और टेबलटॉप गेम ही एकमात्र श्रेणियां थीं।

एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, आर्केड गेम का राजस्व साल-दर-साल 14.8 प्रतिशत बढ़कर लगभग 17.6 करोड़ डॉलर हो गया। अन्य शैलियों (हाइपरकैजुअल से आरपीजी तक) में गिरावट आई है।

रेसिंग गेम्स में साल-दर-साल राजस्व में 28.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और इसी अवधि में जियोलोकेशन ऑगमेंटेड रियलिटी गेम्स में 26 प्रतिशत की गिरावट आई।

राजस्व में गिरावट के अलावा, मोबाइल गेम डाउनलोड भी साल-दर-साल 2.5 प्रतिशत गिरकर 2.4 अरब हो गया।

2022 की दूसरी तिमाही के लिए राजस्व 11.4 प्रतिशत घटकर 5.6 अरब डॉलर हो गया, हालांकि डाउनलोड 1.2 अरब पर अपेक्षाकृत सपाट रहे।

--आईएएनएस

[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]