माइक्रोसॉफ्ट में होगी 18 हजार कार्मिकों की छंटनी
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2014 | 

न्यूयार्क। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक की सबसे बडी छंटनी की घोषणा की योजना बनाई है और यह भारतीय मूल के कार्यकारी सत्य नडेला के पद-भार ग्रहण के बाद से कर्मचारियों की छंटनी का पहला मौका होगा।
नडेला ने पिछले सप्ताह कर्मचारियों के लिए जारी चिटी में सांगठनिक बदलाव का संकेत दिया था। न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की गुरूवार को छंटनी की घोषणा करने की योजना है और यह अब तक की सबसे बडी छंटनी होगी।
इससे पहले 2009 में सबसे अधिक संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई थी जबकि 5,800 लोग इससे प्रभवित हुए थे। नडेला ने अपनी चिटी में कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी जुलाई में संगठनात्मक बदलाव की घोषणा करेगी।