businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलपर ईवेंट में नए टूल पेश किए

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft rolls out new tools in teams cloud at developer event 479462सैन फ्रांसिस्को।यह घोषणा करते हुए कि दुनिया की 95 फीसदी से अधिक बड़ी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पर अपना कारोबार चला रही हैं, टेक दिग्गज ने मंगलवार को अपने प्रोडक्टिविटी ऐप, एज्योर क्लाउड और डेवलपर टूलिंग में नई सुविधाओं को साझा किया, जिससे डेवलपर्स को निर्माण करने में मदद मिली। अपने वर्चुअल 'बिल्ड 2021' डेवलपर कॉन्फ्रेंस को बंद करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विजुअल स्टूडियो 2019 का नवीनतम अपडेट अब आम तौर पर उपलब्ध है।

कंपनी ने विजुअल स्टूडियो 2022 के लिए रोडमैप भी जारी किया।

क्लाउड और एंटरप्राइज ग्रुप, माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथरी ने कहा, हमेशा की तरह, हम सबसे अच्छा आईडीई बनाने में हमारी मदद करने के लिए अपने डेवलपर समुदाय में उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया सुनने के लिए उत्सुक हैं। हम जल्द ही इसका पहला पूर्वावलोकन ताजा रूप और अनुभव के साथ जारी करेंगे।  (आईएएनएस)

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]