businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सेवा से एनजीओ का सशक्तिकरण

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft offers cloud computing services to non profits 215677हैदराबाद। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने ‘पब्लिक क्लाउड फॉर गुड’ पहल के तहत  एजूरे क्लाउड सेवा को सुपात्र गैर-लाभकारी संस्थाओं (एनजीओ) के लिए मुफ्त उपलब्ध कराने की शुक्रवार को घोषणा की।

माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2016 से 2018 के बीच वैश्विक स्तर पर एनजीओ को 1 अरब डॉलर के क्लाउड कंप्यूटिंग संसाधनों को मुहैया कराया है, जिसमें भारत भी शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एसोसिएट जनरल काउंलिस मधु खत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट सामाजिक पारिस्थितिकी तंत्र में नए और प्रभावी तरीकों से योगदान करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता रखता है, जिसके प्रौद्योगिकी के लाभों को उन लोगों तक पहुंचाया जाता है, जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है।’’

अधिकाधिक समावेशन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ भागीदारी में यहां ‘एजूरे फॉर गुड़’ वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें 12 स्थानीय एनजीओ के 22 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

नैसकॉम फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत सिन्हा ने कहा, ‘‘हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ भागीदारी करके खुश हैं, जिसके तहत सुपात्र एनजीओ को 5,000 डॉलर की कीमत की एजूरे सेवाएं एक साल के लिए मुफ्त प्रदान की जाएगी।’’
(आईएएनएस)

[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]


[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]


[@ बालों को देखकर जानें किसी भी लडकी का स्वभाव]