तीसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 338 करोड़ रुपए
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2024 | 

नई दिल्ली।मैक्स हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही की समान अवधि में 269 करोड़ रुपए था।
तिमाही के दौरान हॉस्पिटल चेन का कुल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपए हो गया।
तिमाही के दौरान हेल्थकेयर कंपनी के परिचालन से प्राप्त नकदी 226 करोड़ रुपए थी, जिसमें से 137 करोड़ रुपए चालू क्षमता पर खर्च किए गए।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, तिमाही के दौरान उसने 97 करोड़ रुपए का लाभांश भी दिया, जबकि शुद्ध नकदी 1,295 करोड़ रुपए थी।
तीसरी तिमाही के दौरान हेल्थ चेन का परिचालन मार्जिन 27.9 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 28.3 प्रतिशत था।
--आईएएनएस
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]