businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री बढी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 maruti suzuki indias sales grew in septemberनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्माता मारूति सुजुकी इंडिया ने सितंबर 2014 में कुल 1,09,742 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 4.6 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने कुल 1,04,964 कारों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आलोच्य माह में उसने घरेलू बाजार में कुल 99,290 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 9.8 फीसद अधिक है। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 90,399 कारें बेची थीं। सितंबर माह में कंपनी की छोटी कार आल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर की बिक्री 13.4 फीसद घटकर 35,547 पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 41,061 पर थी।

सितंबर में कंपनी की काम्पैक्ट कार स्विफ्ट, सेलेरियो, रिट्ज और डिजायर की बिक्री 18.1 प्रतिशत बढकर 43,304 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 36,679 थी। कंपनी ने सितंबर माह में डिजायर टूर की बिक्री 42.5 फीसद बढकर 1,221 कार पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 857 कार थी। सितंबर में कंपनी ने कुल 1,375 सेडान सिआज कार निर्यात की हैं, जो अभी बाजारों में आनी शेष है।

सितंबर में कंपनी की बहुउद्देश्यीय वाहन एर्तिगा और जिप्सी की बिक्री 125.1 प्रतिशत बढकर 5,980 पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 2,657 बहुउद्देश्यीय वाहन बेचे थे। कंपनी ने बताया कि इस माह में उसकी ओमनी और ईको की बिक्री 35.3 प्रतिशत बढकर 11,863 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 8,767 पर थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 28.2 प्रतिशत घटकर 10,452 वाहन पर आ गया, जो पिछले साल के इसी माह में 14,565 वाहन था।