businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मध्य प्रदेश में अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 markets will now be open 24 hours in madhya pradesh 646512भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 24 घंटे बाजार खुलने वाले हैं। इसका लाभ कारोबार के साथ रोजगार बढ़ाने में भी मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा, "24 घंटे खुलेंगे बाजार, बढ़ेगा व्यापार, प्रदेश में दिन-रात खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख।"

मध्य प्रदेश में लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत राज्य के सभी बाजार 24 घंटे खुले रहेंगे, इससे बाजार गुलजार होंगे।

रेस्टोरेंट, मॉल, होटल, बिजनेस सेंटर और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यालय दिन-रात चलेंगे। राज्य के 16 बड़े शहरों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग ने भोपाल और इंदौर नगर निगम के क्षेत्र में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अमल में लाने की योजना बनाई थी, मगर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी नगर निगम क्षेत्र में लागू करने के लिए कहा है।

उसी के आधार पर श्रम विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया और मध्य प्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम 1958 के नियम की धारा 6 में संशोधन प्रस्तावित कर विधि विभाग को भेजा था।

सूत्रों का कहना है कि देश के कुछ राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में पहले से ही यह व्यवस्था लागू है और वहां पर माल, रेस्टोरेंट से लेकर मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुले रहते हैं।

मध्य प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होने से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। साथ में पब आदि तय समय पर ही चलेंगे।
--आईएएनएस

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]