शेयर बाजार में टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन गिरा
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2024 |
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता नुकसान वाला रहा। सेंसेक्स और निफ्टी तीन हफ्ते के निचले स्तर 72,664 और 22,055 अंक पर बंद हुए। बाजार की इस गिरावट का असर छोटी के साथ बड़ी कंपनियों पर भी देखने को मिला है।
इस दौरान बाजार की शीर्ष 10 में शामिल 6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कमी आई है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 60,678 करोड़ रुपये गिरकर 10,93,026 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, एलआईसी का मार्केट कैप 43,168 करोड़ रुपये गिरकर 5,76,049 करोड़ हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 36,094 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह घटकर 19,04,643 लाख करोड़ रुपये रह गया है। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,567 करोड़ कम होकर 7,84,833 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,780 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345 करोड़ रुपये रह गया है।
शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल आईटीसी का बाजार मूल्यांकन सबसे कम घटा है। इसमें बीते हफ्ते 3,807 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है और यह 5,40,838 करोड़ रुपये रह गया है। दूसरी तरफ, शीर्ष 10 में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 33,270 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 5,53,822 करोड़ रुपये हो गया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 20,442 करोड़ रुपये बढ़कर 14,09,552 करोड़ रुपये हो गया है। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 14,653 करोड़ रुपये उछलकर 7,38,434 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,611 करोड़ रुपये बढ़कर 5,91,560 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
--आईएएनएस
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]
[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]