businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाजार अब कंसोलिडेशन फेज में

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market now in consolidation phase 606865नई दिल्ली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के करीब आने से बाजार में स्थिरता आने की संभावना है।

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 137 अंक चढ़ कर 71,452.55 पर कारोबार कर रहा है। विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा के साथ आईटी शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। उधर निफ्टी 21 अंक चढ़ कर 21,440.35 पर है।

उन्होंने कहा, पिछले दो सप्ताह की तेज तेजी के बाद स्थिरता जरूरी थी। यह बाजार को स्वस्थ बनाएगा।

निवेशक खरीदारी में जल्दबाजी करने के बजाय गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं। मिड और स्मॉल कैप का पीछा करना जोखिम भरा होगा, जो खुदरा निवेशकों के उत्साह के कारण बहुत तेजी से ऊपर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट पर उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज कैप खरीद सकते हैं।

सुरक्षा का एक और केंद्र पीएसयू बैंक हैं जिनका आकर्षक मूल्यांकन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा खरीदारी का अगला दौर नए साल के शुरुआती दिनों में शुरू होने की संभावना है।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]