बाजार में गिरावट, इंफ्रा, पीएसयू के शेयर लुढ़के
Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2024 | 

नई दिल्ली। बाजार में व्यापक बिकवाली के दबाव के बीच सोमवार को स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। कमजोर बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर और पीएसयू शेयरों को भी बिकवाली का दबाव झेलना पड़ रहा है। दोनों इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। बीएसई सेंसेक्स 169.55 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 71,427.47 अंक पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा। सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर 18 फीसदी नीचे, आंध्रा पेट्रोकेमिकल्स 14 फीसदी, अंबर एंटरप्राइजेज 11 फीसदी, नाहर पॉलीफिल्म्स 10 फीसदी, हरिओम पाइप 10 फीसदी और धुनसेरी वेंचर्स 9 फीसदी नीचे है।
सूचकांक में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ पीएसयू शेयरों में ज्यादा गिरावट आई है। एसजेवीएन 17 फीसदी नीचे, मिश्र धातु 10 फीसदी, आईटीडीसी 10 फीसदी, हुडको 9 फीसदी, एनबीसीसी 9 फीसदी, आईआरएफसी 9 फीसदी, एनएचपीसी 9 फीसदी, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज 8 फीसदी, आरवीएनएल 7 फीसदी, न्यू इंडिया एश्योरेंस 7 फीसदी, एमओआईएल 7 फीसदी, एनएलसी इंडिया 7 फीसदी और इरकॉन 7 फीसदी नीचे है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि एसएंडपी 500 पहली बार 5000 से ऊपर बंद होने के बाद बाजार के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन अमेरिकी बांड यील्ड (10-वर्षीय 4.17 प्रतिशत) से संकेत मिलता है कि एफआईआई बिकवाली कर सकते हैं।
--आईएएनएस
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]