businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपए घटा, टीसीएस को हुआ सबसे अधिक नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market cap of 8 out of top 10 companies of india decreased by rs 165 lakh crore tcs suffered the biggest loss 704772नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता नुकसान वाला रहा। इस कारण देश की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,65,784.9 करोड़ रुपये घटा गया है। शीर्ष 10 में सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल के निवेशकों को हुआ है। 
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण 17 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 628.15 अंक या 0.82 प्रतिशत और निफ्टी में 133.35 अंक या 0.58 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई थी। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 53,185.89 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और इसका वैल्यूएशन कम होकर 13.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। 
भारती एयरटेल में भी भारी गिरावट देखी गई, इसका बाजार पूंजीकरण 44,407.77 करोड़ रुपये घटकर 9.3 लाख करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8.7 लाख करोड़ रुपए हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर को 17,962.62 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 5.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। 
इंफोसिस के मार्केट कैप में भी कमी दर्ज की गई है और इसका बाजार मूल्यांकन 17,086.61 करोड़ रुपए घटकर 7.5 लाख करोड़ रुपए रह गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 11,949.42 करोड़ रुपए घटकर 5 लाख करोड़ रुपए रह गया और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,555.53 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 12.9 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में 401.61 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है और इसका बाजार मूल्यांकन कम होकर 6.4 लाख करोड़ रुपये रहा गया है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। अगले हफ्ते निवेशकों की निगाहें घरेलू और वैश्विक स्तर पर जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों पर होंगी। सरकार द्वारा 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का जीडीपी डेटा और वित्त वर्ष 2024-25 की जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अमेरिका में 26 फरवरी को होम सेल्स और 27 फरवरी को 2024 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि का दूसरा अनुमान जारी किया जाएगा। - IANS

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]