businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाजार को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market awaits us inflation data 605419नई दिल्ली। बाजार मंगलवार रात को अमेरिका से आने वाले मुद्रास्फीति डेटा और बुधवार को फेडरल रिजर्व के बयान पर नजर रखेगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 69,896 अंक पर कारोबार कर रहा है। एलएंडटी, मारुति 1 फीसदी नीचे हैं।

उन्होंने कहा, बाजार में एक महत्वपूर्ण रुझान पीएसयू बैंकों और कुछ प्रमुख निजी बैंकों वाले सेक्टर में हो रहा संचय है।

बाजार में तेजी का समर्थन करने वाले मूलभूत कारक कई हैं -- तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.6 प्रतिशत, सीपीआई मुद्रास्फीति में 4.87 प्रतिशत तक गिरावट, विनिर्माण पीएमआई 56 तक, ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर तक नीचे और अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में 4.23 प्रतिशत तक सुधार -- इसके चलते एफपीआई खरीदारी कर रहे हैं।

इन सकारात्मक आर्थिक खबरों को 2024 के आम चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों से बल मिल रहा है।

उन्होंने कहा, बाजार आगे बढ़ने से पहले आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार कर सकता है।
--आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]