businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ब्रांड्स के साथ साझेदारी में लॉन्च हुआ 'माश्ज' का फ्लैगशिप स्टोर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 maashj flagship store launched in partnership with reliance brands 700577मुंबई। प्रसिद्ध पेरिसियन फैशन ब्रांड 'माश्ज' ने भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया है। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) के साथ साझेदारी में जियो वर्ल्ड ड्राइव, मुंबई में खोला गया यह स्टोर माश्ज की भारतीय बाजार में उपस्थिति को मजबूत करेगा। 
माश्ज की स्थापना जूडिथ मिलग्रोम ने 1998 में की थी। यह ब्रांड ग्लैमर, सहजता और आधुनिकता को जोड़कर महिलाओं के लिए एक खास पहचान बना चुका है। माश्ज स्टोर का डिज़ाइन इस तरह बनाया गया है कि यह ग्राहकों को घर जैसा एहसास कराए, जहां कपड़े और एक्सेसरीज़ की बोल्ड और अनूठी स्टाइल खुलकर नजर आए। 
संस्थापक जूडिथ मिलग्रोम ने कहा, "भारत की समृद्ध परंपरा और आधुनिकता प्रेरणादायक है। यह स्टोर हमें भारतीय फैशन प्रेमियों से जोड़ने का अवसर देगा।" माश्ज के इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन – "ग्लैम ऑफिस: फ्रॉम पेरिस टू मिलान" भी पेश किया गया। 
- खासखबर नेटवर्क

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]