नई दिल्ली। ईंधन की कीमतों में गिरावट से देश की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 2.33 फीसदी थी। हालांकि खाने-पीने के सामान की कीमतों में पिछले महीने की तुलना में तेजी दर्ज की गई है, लेकिन यह नकारात्मक जोन में बनी हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]
[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]