businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

LOreal Paris Hyaluron Pure ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 loreal paris hyaluron pure attempts to set a guinness world record 708041मुंबई। दुनिया के नंबर 1 ब्यूटी ब्रांड L’Oréal Paris ने 'सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ बाल खोलने' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और बालों के स्वास्थ्य का जश्न मनाने और नए परिवर्तनकारी L’Oréal Paris Hyaluron Pure शैम्पू और कंडीशनर रेंज के लॉन्च के इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले कार्यक्रम में मुंबई की 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। 
यह प्रयास "फ्री योर हेयर" कैंपेन का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें बिना किसी समझौते के बालों की देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो स्कैल्प हेल्थ के महत्व को उजागर करती है—एक ऐसी समस्या जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। बाल खोलने की सामूहिक क्रिया स्वतंत्रता का प्रतीक बनती है, जो आधुनिक हेयर केयर चुनौतियों के लिए नवीन समाधान प्रदान करने की L’Oréal Paris की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। 
ऑयली स्कैल्प और ड्राई एंड्स जैसी आम समस्याओं का समाधान करते हुए, ब्रांड ने 18-45 वर्ष की महिलाओं को आमंत्रित किया, ताकि वे ‘हेयर फ्रीडम’ का अनुभव साझा कर सकें और हायलूरॉन प्योर के परिवर्तनकारी लाभों की खोज कर सकें। सैलिसिलिक एसिड और हायलूरोनिक एसिड के उन्नत फॉर्मूलेशन से समृद्ध यह रेंज स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को गहराई से साफ करती है, जबकि 72 घंटे तक हाइड्रेशन प्रदान कर बालों को ताजगी, उछाल और पोषण देती है। 
L’Oréal Paris इंडिया के महाप्रबंधक डारियो ज़िज़ी ने कहा, “बालों की सेहत बनाए रखने का पहला कदम आम स्कैल्प समस्याओं को पहचानना है, जैसे अतिरिक्त तेल और डैंड्रफ, जो किसी न किसी समय 50% वयस्कों को प्रभावित करता है। हायलूरॉन प्योर के साथ, हम स्वस्थ, हाइड्रेटेड बालों के अर्थ को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का प्रमाण है, जो हमारी रेंज दुनियाभर की महिलाओं को प्रदान करती है।” 
इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास के माध्यम से, L’Oréal Paris ने नवाचार और सशक्तिकरण की अपनी विरासत को और मजबूत किया है। रिकॉर्ड तोड़ने वाले पल से कहीं ज़्यादा, "फ्री योर हेयर" आंदोलन आत्मविश्वास, ताकत और आत्म-अभिव्यक्ति की एक साहसिक अभिव्यक्ति है, जो हेयर केयर इनोवेशन में L’Oréal Paris के नेतृत्व की पुष्टि करता है। - खासखबर नेटवर्क

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]