businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉक्स बाय गोदरेज घरेलू सुरक्षा में बना अग्रणी, बाजार दर में 20% वृद्धि का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 locks by godrej becomes leader in home security targets 20 percent growth in market rate 679992मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस का व्यवसाय और गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का अंग, लॉक्स बाय गोदरेज 127 साल से घरेलू सुरक्षा में एक विश्वसनीय नाम रहा है। ब्रांड ने नवोन्मेष और टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप स्मार्ट होम इंटीग्रेशन, डिज़ाइन-लेड सॉल्यूशंस और अपनी बाज़ार उपस्थिति का विस्तार कर 20% वृद्धि का लक्ष्य रखा है, जबकि बाज़ार की वृद्धि दर 14% रहने का अनुमान है। 
टेक्नोलॉजी और स्थानीय विनिर्माण में महत्वपूर्ण निवेश को देखते हुए लॉक्स बाय गोदरेज, भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने के लिहाज़ से बेहतरीन स्थिति में है। कंपनी की वृद्धि रणनीति स्वचालन (ऑटोमेशन) और नवोन्मेष के ज़रिये स्थानीय उत्पादन को बढ़ाते हुए स्मार्ट डिजिटल लॉक के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर ज़ोर देती है। 
गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स बिजनेस के बिजनेस हेड, श्याम मोटवानी ने कंपनी की विकास योजनाओं पर अपनी टिप्पणी में कहा: "हम अपने 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण के आधार पर घर की सुरक्षा बढ़ाने वाले स्मार्ट समाधानों के लिहाज़ से 20% की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं। हम विश्वसनीय, नवोन्मेषी और किफायती सुरक्षा उत्पाद प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जो देश भर के परिवारों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।" 
राष्ट्रीय स्तर पर 'मेक इन इंडिया' पर ज़ोर दिए जाने के बीच, कंपनी अपने अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्रों में क्षमता निर्माण पर भारी निवेश कर रही है। लॉक्स बाय गोदरेज उन्नत डिजाइन और विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ, स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करते हुए वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले सुरक्षा समाधान प्रदान करता है। लॉक्स बाय गोदरेज आईओटी-एनेबल्ड डिजिटल लॉक और बायोमेट्रिक सिस्टम सहित उन्नत सुरक्षा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिनका आसानी से आधुनिक घरों में उपयोग किया जा सकता है। 
ब्रांड का डिज़ाइन के नेतृत्व वाला दृष्टिकोण टेक्नोलॉजी-प्रेमी और डिज़ाइन के प्रति सजग उपभोक्ताओं के लिए उपयोगकर्ताओं के अनुकूल, सुरक्षित और खूबसूरत समाधान तैयार करने पर केंद्रित है। भारत का गृह सुरक्षा बाज़ार 6,700 करोड़ रुपये का है और 2027 तक इसके 10,000 करोड़ रुपये तक हो जाने की उम्मीद है। 
ऐसे में लॉक्स बाय गोदरेज अपने स्मार्ट सुरक्षा उत्पादों के ज़रिये इस मांग को भुनाने के लिए तैयार है। ये उत्पाद प्रीमियम और आम बाज़ार दोनों खंडों की ज़रूरत को पूरा करते हैं। कंपनी शहरी और अर्ध-शहरी दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा टेक्नोलॉजी सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]