भारत के लिए शीर्ष आर्थिक सूचकांक 0.7 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2014 | 

वाशिंगटन। अगले कुछ महीने में भारत के आर्थिक दृष्टिकोण में मजबूती की पुष्टि करते हुए भारत संबंधी कान्फ्रेंस बोर्ड शीर्ष आर्थिक सूचकांक में (लीडिंग इकॉनामिक इंडेक्स) मई में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई क्योंकि आठ में से सात मानकों सकारात्मक दायरे में रहे।
यह बात अमेरिकी की एक संस्था द कान्फ्रेंस बोर्ड ने कही। संस्था की अर्थशास्त्री जिंग सीमा ने कहा, "वित्तीय संकेतकों और निर्यात ने मई के दौरान भारत संबंधी शीर्ष आर्थिक सूचकांक में तेजी दर्ज हुई। मई में आम चुनाव के सकारात्मक नतीजे के मद्देनजर रूझान और खपत दोनों में भारी बदलाव आया है।" उन्होंने कहा, "मई के शीर्ष आर्थिक सूचकांक से इस बात की पुष्टि होती है कि अगले कुछ महीने में भारत का आर्थिक दृष्टिकोण मजबूत हो रहा है।"