businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत बढ़कर हुआ 3,344 करोड़ रुपए

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mahindra banks net profit rises 48 per cent to rs 3344 crore in q2 677469नईदिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान अपने शुद्ध लाभ को लेकर जानकारी दी। बैंक ने जानकारी दी कि उसने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,344 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 3,191 करोड़ रुपये से 4.8 प्रतिशत अधिक है। 
बैंक ने अपनी नियामक फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 5,044 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर पिछले साल की इसी तिमाही के 4,461 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय 7,020 करोड़ रुपये अर्जित की, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 6,297 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत अधिक है। 
प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 680,838 करोड़ रुपये थीं, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 498,342 करोड़ रुपये से 37 प्रतिशत अधिक है। पांचवीं सबसे बड़ी एएमसी कोटक एसेट मैनेजमेंट ने अपने घरेलू म्यूचुअल फंड इक्विटी एयूएम में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो अब 319,161 करोड़ रुपये हो गई। 
बैंक के अनुसार, औसत कुल जमा राशि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 446,110 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 385,950 करोड़ रुपये थी। इस वर्ष बैंक की औसत चालू जमा राशि बढ़कर 61,853 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में 58,351 करोड़ रुपये थी। यह अब पिछले साल की समान तिमाही से 6 प्रतिशत अधिक है। 
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा, " चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में औसत बचत जमा राशि बढ़कर 124,823 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि से 2 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 121,967 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में औसत सावधि जमाराशि बढ़कर 259,434 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि से 26 प्रतिशत अधिक है। 
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 205,632 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर 2024 तक ग्रॉस नॉन-परफोर्मिंग एसेट (जीएनपीए) 1.49 प्रतिशत और नेट नॉन-परफोर्मिंग एसेट (एनएनपीए) 0.43 प्रतिशत थी। 30 सितंबर, 2023 को ग्रॉस नॉन-परफोर्मिंग एसेट (जीएनपीए) 1.72 प्रतिशत और नेट नॉन-परफोर्मिंग एसेट (एनएनपीए) 0.37 प्रतिशत थी। 
बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आरओए 2.17 प्रतिशत था। वहीं, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 2.45 प्रतिशत था। शुक्रवार को बैंक का शेयर 0.42 फीसद बढ़कर 1,871.85 रुपये पर बंद हुआ। 

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]