businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किराना किंग ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री महिमा चौधरी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kirana king has made famous bollywood actress mahima chaudhary its brand ambassador 698422जयपुर। किराना किंग ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध और सशक्त अभिनेत्री महिमा चौधरी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। महिमा चौधरी, जो ना केवल अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी प्रेरणादायक और सशक्त छवि के लिए भी जानी जाती हैं, अब किराना किंग के उत्पादों का प्रचार करेंगी। 
किराना किंग के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, अनूप कुमार खंडेलवाल ने इस साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘हमें बेहद गर्व है कि महिमा चौधरी हमारे ब्रांड का हिस्सा बनीं। उनकी सशक्त और प्रेरणादायक छवि हमारे ब्रांड के मूल्यों से मेल खाती है। हम इस साझेदारी के जरिए अपने ग्राहकों तक नई ऊर्जा, विश्वास और गुणवत्ता का संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
‘‘महिमा चौधरी ने इस साझेदारी पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘किराना किंग एक भरोसेमंद और सामथ्र्यपूर्ण ब्रांड है, जो प्रत्येक परिवार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है। मैं इस ब्रांड से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं और मुझे विश्वास है कि हमारी यह साझेदारी उपभोक्ताओं तक बेहतरीन अनुभव और उत्पाद पहुंचाएगी।‘‘ 
किराना किंग ने अपने ग्राहकों और व्यापारियों के बीच एक मजबूत और विश्वसनीय पहचान बनाई है। महिमा चौधरी जैसे प्रतिष्ठित सितारे के साथ जुड़कर, यह ब्रांड अपने उत्पादों को एक नया आयाम देने और अपने सामाजिक प्रभाव को और मजबूत करने की योजना बना रहा है। किराना किंग और महिमा चौधरी दोनों इस साझेदारी को एक नई शुरुआत और सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। 
महिमा चौधरी, जो अपने अभिनय करियर में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं, अब किराना किंग के विभिन्न विज्ञापन अभियानों में नजर आएंगी। यह कदम ब्रांड को अपने उपभोक्ताओं तक और अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचने और उनकी बदलती जरूरतों को समझने में मदद करेगा। 
- खासखबर नेटवर्क


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]