केजी बेसिन और मनरेगा के मुद्दों का परीक्षण करेगी पीएसी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2014 |
नई दिल्ली। केजी बेसिन, यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजना "मनरेगा" और जंगी जहाजों का भारत में ही निर्माण उन 41 विषयों में शामिल है जिनका परीक्षण संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) आगामी दिनों में करेगी। हालांकि, समिति ने 2जी मुद्दा छोड दिया है। कुल 41 विषयों में 21 विषय नए हैं जिनमें रक्षा भूमि का अनुचित प्रबंधन और सीजीएचएस में एलोपैथिक दवाओं की खरीद भी शामिल है।
कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अध्यक्षता वाली पीएसी ने सभी विषयों को तीन श्रेणियों-नए विषय, ऎसे विषय जिनमें पूछताछ हो चुकी है पर रिपोर्ट का मसौदा अब तक या तो तैयार नहीं हुआ है या सौंपा नहीं गया है और ऎसे विषय जिनकी मसौदा रिपोटोंü को तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की मंजूरी मिल चुकी है पर जिन्हें अंतिम रूप में बांटा है। अपने कार्यकाल में जोशी ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर विवादित मसौदा रिपोर्ट को "लंबित एजेंडा" के तौर पर रखा था। लेकिन, नई समिति द्वारा चुने गए विषयों में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। यूपीए सदस्यों के विरोध के बीच तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने रिपोर्ट जोशी को लौटा दी थी। हाल ही में फिर से गठित हुई पीएसी केजी बेसिन "हाइड्रोकार्बन प्रोडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट" और "परफॉरमेंस ऑफ मनरेगा" का भी परीक्षण करेगी जिन्हें ऎसे विषयों में रखा गया है जिनमें पूछताछ हो चुकी है पर रिपोर्ट का मसौदा अब तक या तो तैयार नहीं हुआ है या सौंपा नहीं गया है।