businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में काम करने के लिए केरल सबसे पसंदीदा राज्य : स्किल रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kerala is the most preferred state to work in india skill report 607597कोच्चि। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2024 हाल ही में प्रकाशित की गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि केरल के दो शहर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम भारत में युवाओं के बीच काम करने के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बनकर उभरे हैं।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), गूगल और टैग्ड के सहयोग से प्रतिभा मूल्यांकन एजेंसी व्हीबॉक्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, केरल 18-21 आयु वर्ग के बीच सबसे अधिक रोजगार संसाधनों वाला दूसरा राज्य है।

रिपोर्ट में देश भर में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार परीक्षण के माध्यम से 3.88 लाख युवाओं का सर्वे किया गया।

रिपोर्ट बताती है कि भारत में रोजगार क्षमता में सुधार हुआ है क्योंकि सर्वे में शामिल 51.25 प्रतिशत युवा जरूरी स्किल (कौशल) के साथ रोजगार योग्य हैं।

उन शहरों में जहां पुरुष और महिलाएं उम्र की परवाह किए बिना समान रूप से काम करना पसंद करते हैं, देश में कोच्चि दूसरे और तिरुवनंतपुरम चौथे स्थान पर है। टॉप 10 शहरों में कोच्चि पहला शहर है, जहां ज्यादातर महिलाएं काम करना पसंद करती हैं।

तिरुवनंतपुरम ने तीसरे स्थान पर रहकर शहरों में 18-21 आयु वर्ग की रोजगार क्षमता में भी उत्कृष्टता दिखाई है।

शिक्षा और स्किल विकास पर जोर देने के लिए प्रसिद्ध केरल ने 18-21 आयु वर्ग के बीच समग्र रोजगार क्षमता में दूसरा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट कंप्यूटर स्किल को बढ़ावा देने में केरल की उत्कृष्टता को रेखांकित करती है, जिसमें तिरुवनंतपुरम ने पहला स्थान हासिल किया है और केरल ने इस क्षेत्र में तीसरा स्थान हासिल किया है।

केरल शिक्षा के प्रति अपने संतुलित दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, जिसमें भविष्य के स्किल, सामान्य ज्ञान और व्यावहारिक शिक्षा शामिल हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के केरल के अतिरिक्त स्किल अधिग्रहण कार्यक्रम (एएसएपी केरल) द्वारा एडवांस व्यापक पाठ्यक्रम को राज्य के युवाओं के बीच रोजगार और स्किल विकास को बढ़ाने में इसकी भूमिका के लिए सराहा गया है। रिपोर्ट आईटी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग नौकरी स्किल में केरल के प्रभुत्व पर प्रकाश डालती है।

--आईएएनएस

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]