businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैटरीना कैफ का नया के ब्यूटी जेली लिप और चीक वैंड एक पॉप्सिकल जितना रसीला

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 katrina kaif new k beauty jelly lip and cheek wand is as juicy as a popsicle 717127मुंबई। गर्मियों ने आज तक इतना फ्रेश लुक नहीं दिया! कैटरीना कैफ और नायका द्वारा सह-निर्मित के ब्यूटी अब लेकर आ रहा है रंगों की एक रसीली सौगात –नया जेली लिप एंड ची़क वैंड, एक ब्लश स्टिक जो एक ही स्वाइप में आपके चेहरे को सॉफ्ट-फोकस, सन-किस्ड ग्लो देती है। इसका शियर और बाम-जैसा फॉर्मूला बड़ी आसानी से स्किन पर ग्लाइड करता है और ऐसे ब्लेंड होता है जैसे दूसरी त्वचा हो। 
तीन लज़ीज़ शेड्स में उपलब्ध, यह मस्तीभरा ब्लश आपके होंठों और गालों को देगा परफेक्ट फ्लश ऑफ कलर। ब्लश स्टिक्स इस समय ब्यूटी वर्ल्ड में छाए हुए हैं हल्के, हाइड्रेटिंग टेक्सचर्स आज की ब्यूटी ट्रेंड्स में राज कर रहे हैं। चाहे इंटरनेशनल रनवे हो या रोज़मर्रा का मिनिमल मेकअप, ताजगी और नमी से भरी स्किन ही आज का ब्यूटी गोल है। और के ब्यूटी का यह जेली लिप एंड ची़क वैंड उस गोल को हासिल करना आसान बना देता है। इसका क्रीमी ब्लश स्टिक लुक देता है ‘अंदर से आया हुआ ब्लश’, साथ ही त्वचा को देता है आराम और पोषण—इसे स्वाइप करें, ब्लेंड करें और अपनी चमक को बोलने दें। 
ब्रांड की मूल सोच मेकअप दैट केयर्स को ध्यान में रखते हुए, यह फॉर्मूला सिरामाइड्स और पेप्टाइड्स से समृद्ध है जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और होंठों व गालों को बनाता है मुलायम, स्मूद और हेल्दी दिखने वाला। यह वीगन है, पैराबेन-फ्री है और इसमें सिलिकॉन नहीं है, जिससे यह हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है—स्किनकेयर और मेकअप का बेहतरीन मेल। ऑन-द-गो ब्यूटी के लिए डिज़ाइन किया गया, यह ब्लश स्टिक हर बार स्किन में घुल जाता है और देता है स्मूद, सेकंड-स्किन फिनिश। इसे इस्तेमाल करना जैसे हो। समर इन अ स्वाइप। इसके पॉप्सिकल-प्रेरित पैकेजिंग में भी वही चंचल मोड़ झलकता है। 
ठीक इसके तीन फ्रूट फ्लेवर, मूड-बूस्टिंग शेड्स, स्ट्रॉबेरी क्रश, बेरी बर्स्ट और ऑरेंज पॉप्सिकल की तरह। प्रत्येक शेड स्वादिष्ट पॉप्सिकल फ्लेवर से प्रेरित है जो न केवल सुपर ट्रेंडी है, बल्कि एक रसदार और उदासीन वाइब भी है जो लाल गालों के लिए मौसम के प्यार को दर्शाता है। 
के ब्यूटी की को-फाउंडर, कैटरीना कैफ कहती हैं: "मेरे बचपन की सबसे प्यारी यादें गर्मी की छुट्टियों की हैं—सूरज, हंसी और हां, पॉप्सिकल्स के साथ! यही एहसास हम जेली लिप एंड ची़क वैंड के ज़रिए लाना चाहते थे। गर्मियों में मेरे लिए ब्यूटी का मतलब होता है फ्रेश, हाइड्रेटेड और रेसिडेंट स्किन—बिना हैवी फील के, और ये ब्लश बिल्कुल वैसा ही है। यह स्किन में ऐसे समा जाता है जैसे रंगों की नर्म बयार, मेरे लिप्स और ची़क्स को देता है वो प्यारा सा ग्लो जो मुझे बेहद पसंद है। 
इसकी पैकेजिंग में भी हमने मस्ती का तड़का लगाया है जो इस लॉन्च की एनर्जी से मैच करता है। मुझे सारे शेड्स पसंद हैं, लेकिन बेरी बर्स्ट मेरी फेवरेट है—प्लेफुल, बोल्ड और बहुत वर्सेटाइल। चाहे मैं मिनिमल लुक चाहूं या फुल ग्लैम, ये हर बार एक फ्रेश, एफर्टलेस टच देता है। यह वाकई स्पेशल है, और मुझे इंतज़ार है कि आप सब इसे ट्राय करें!" 
नाइका फैशन के कार्यकारी निदेशक, सीईओ और स्वामित्व वाले ब्रांड्स के प्रमुख, अद्वैत नायर ने कहा, "जेली लिप और चीक पॉप्सिकल के लॉन्च के साथ, हम एक ऐसा उत्पाद पेश कर रहे हैं जो आधुनिक सौंदर्य के सार को दर्शाता है - इनोवेटिव, वर्सेटाइल और बिल्कुल ट्रेंडी। यह उत्पाद आज के उपभोक्ता की बदलती जरूरतों को पूरा करता है, जो हाई परफॉर्मेंस और इस्तेमाल में आसान अनुभव एक साथ देता है। 
के ब्यूटी में हम सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करते, हम उन्हें पहले से भांपते हैं—ताकि हम बदलती ब्यूटी दुनिया में सबसे आगे रहें। यह लॉन्च हमारे उस कमिटमेंट को दोहराता है—कि हम अपने कम्युनिटी को ऐसे ब्यूटी सॉल्यूशन्स दें जो सुलभ हों, आधुनिक हों और सशक्त बनाएं।" 

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]