businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महंगाई बेरोक-टोक:2 माह में 4 गुना बढ़ गई

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 june wpi surges to 162 percent on higher food articles prices 57120नई दिल्ली। मई महीने से चढ़ी कीमतों का असर जून में भी बेरोक-टोक बरकरार रहा। खाने पीने की चीजें और महंगी हो गईं। केंद्रीय सांख्यिकी विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी पर पहुंच गयी है। यह आंकड़ा इससे पहले महीने यानी मई में भी 0.79 फीसदी पर पहुंच गया था। जानकार इस महंगाई का कारण मानसून में देरी को बता रहे हैं।
पिछले महीने भी खाने पीने की वस्तुओं के आसमान छूते दाम के कारण थोक महंगाई की दर बढक़र 0.79 फीसदी पर पहुंच गई। इससे भी पहले यानी अप्रैल महीने में महंगाई दर 0.34 फीसदी थी। महंगाई दर में यह तेजी खाने पीने की वस्तुओं जैसे सब्जी, दाल, चावल के अलावा पेट्रोल की दरों में बढ़ोतरी के कारण देखी गई है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में महंगाई दर 18 महीने बाद पॉजिटिव जोन में आई थी। इससे पहले डेढ़ साल तक महंगाई शून्य के नीचे रही थी। महंगाई के आंकड़ों पर गौर करें तो मई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 7.88 फीसदी रही, जबकि अप्रैल में यह 4.23 फीसदी थी। मई में अंडे 12 फीसदी, उड़द दाल 11 फीसदी, चना 10 फीसदी, चिकन 9 फीसदी, फल सब्जी 6 फीसदी तक महंगे हो गए। इसके अलावा मसूर 5 फीसदी, चाय, बार्ली, बाजरा 4-4 फीसदी, अरहर 3 फीसदी और चावल, मसाले और मूंग 1 फीसदी महंगी हो गई।