businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने 'फ्रीडम प्लान' लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio launches freedom plan 481197नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने ग्राहकों के लिए 'जियो फ्रीडम प्लान' पेश किया है, जिसमें पांच नई 'नो डेली डेटा लिमिट' प्रीपेड योजनाएं शामिल हैं। नई प्रीपेड योजनाएं 30-दिन के चक्र और कई वैधता के साथ आती हैं। पहले की लोकप्रिय प्रीपेड योजनाओं के विपरीत जो 28-दिवसीय चक्र और कई वैधता के साथ आती थीं।

जियो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये प्लान 15 दिनों, 30 दिनों, 60 दिनों, 90 दिनों और 365 दिनों की वैधता चक्र के साथ 'अनकैप्ड-डेटा और अनलिमिटेड वॉयस' की पेशकश करेंगे।

'कोई दैनिक सीमा नहीं' योजना उच्च डेटा उपयोगकर्ताओं को दैनिक सीमा समाप्त होने की चिंता किए बिना निर्बाध डेटा उपयोग का आनंद लेने में मदद करेगी।

30 दिनों की वैधता चक्र उपयोगकर्ताओं को रिचार्ज की तारीख याद रखने में आसानी लाता है।

वेबसाइट में पांच योजनाएं सूचीबद्ध हैं, जो 15 दिनों के लिए 127 रुपये से शुरू होती हैं, जो योजना अवधि में 12 जीबी अनकैप्ड दैनिक डेटा लाती हैं। 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिनों की वैधता वाले अन्य प्लान भी क्रमश: 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये में पेश किए गए हैं। (आईएएनएस)

[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]