जियो ने 'न्यू ऑल इन वन प्लांस' की घोषणा की
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2019 |
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा ऑपरेटर जियो ने बुधवार को
'न्यू ऑल इन वन प्लांस' की घोषणा की। यह प्लान जियो उपभोक्ताओं को 300
फीसदी अधिक लाभ प्रदान करेगा। इससे कंपनी अपने उस वादे पर भी कायम रहेगी,
जिसमें उसका कहना है कि वह विश्व स्तर पर सबसे कम कीमत पर सर्वोत्तम
गुणवत्ता सेवा प्रदान करेगी। ये सभी प्लान छह दिसंबर से लिए जा सकते हैं।
नए 199 रुपये के प्लान में एक महीने के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट के
साथ जियो से जियो के नंबर पर असीमित कॉल की जा सकेगी। इसके साथ ही गैर जियो
मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 1,000 मिनट (एफयूपी) मिलेगी।
दो महीने
की अवधि का प्लान 399 रुपये में मिलेगा, जिसमें 2,000 मिनट की गैर-जियो
मोबाइल कॉल की जा सकेगी। इसके अलावा 555 रुपये में तीन महीने की वैधता वाले
प्लान में गैर-जियो मोबाइल कॉल पर 3,000 मिनट तक बात की जा सकेगी।
जियो का 12 महीने का प्लान 2199 में मिलेगा, जिमसें 12,000 मिनट गौर जीयो मोबाइल कॉल की जा सकेगी।
इन सभी प्लान में जियो से जियो पर असीमित कॉल की जा सकती है। (आईएएनएस)
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]
[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]