सर्राफा कारोबारी फिर हडताल पर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2016 | 

नई दिल्ली। चांदी के रत्न जडित आभूषणों और सोने के तथा अन्य कीमती गहनों पर
एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के विरोध में दोबारा हडताल शुरू कर दी है। फिलहाल
कारोबारियों ने तीन दिन हडताल पर जाने का फैसला किया है। कारोबारियों का
कहना है कि अगर केंद्र का रूख सकारात्मक नहीं रहा तो वह बेमियादी हडताल पर
चले जाएंगे।
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में कारोबारी 2 मार्च से बेमियादी हडताल पर चले गए
थे। यह हडताल करीब 43 दिन चली थी। कारोबारियों ने गत 13 अप्रैल को 12 दिन
के लिए अस्थाई रूप से हडताल वापस ले ली थी। उन्होंने कहा था कि यदि सरकार
ने उत्पाद शुल्क वापस नहीं लिया तो वह दोबारा हडताल पर चले जाएंगे।
कुछ दिन कारोबार खुलने के बाद उन्होंने एलान किया था कि जिस दिन संसद का
सत्र दोबारा शुरू होगा वह हडताल पर चले जाएंगे।
कारोबारियों का कहना है कि
सोने के कारोबार में एक्साइज ड्यूटी लगाने से भ्रष्टाचार बढेगा जिससे
कारोबारियों व दुकानदार को काफी नुकसान होगा। कारोबारियों ने आशा जताई कि
संसद के सत्र में इस बावत सरकार ध्यान देगी।