businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देशभर में ज्वैलर्स हडताल खत्म, जानें-कैसे बनी सहमति

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 jewelers across the country end the strike 28662नई दिल्ली। करीब डेढ महीने से जारी सर्राफा कारोबारियों की हडताल अब खत्म हो गई है। ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को देशभर में हडताल खत्म करने का औपचारिक ऐलान किया। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार रात को ही लिया जा चुका था, लेकिन इस फैसले के बारे में देशभर के ज्वैलर्स को बताने और इसकी औपचारिक घोषणा के लिए एक दिन का समय लिया गया।
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन की 11 में से 9 मांगें मान ली गई हैं और दो पर विचार करने के लिए समय मांगा गया है। हालांकि, गहनों पर एक्साइज ड्यूटी जारी रहेगी। गौरतलब है कि चांदी के अलावा सभी तरह के गहनों पर 1 पर्सेंट एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 2 मार्च से सर्राफा कारोबारी हडताल पर थे।

हडताल खत्म होने के ऐलान के बाद दिल्ली सहित देशभर में दुकानें खुलनी शुरू हो गई है। हालांकि, सोमवार को भी कई जगह दुकानें खुली हुई है। राष्ट्रीय संगठनों की ओर से कहा गया कि सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस मुद्दे पर बनी अशोक लाहिड़ी समिति जूलर्स की सभी मांगों पर विचार करेगी।

नैशनल काउंसिल ऑन जेम्स ऐंड जूलरी, जेम्स ऐंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन और इंडियन बुलियन जूलर्स असोसिएशन की ज्यादातर क्षेत्रीय इकाइयों ने अपने सदस्यों को काम पर लौटने की अपील की है, जबकि ज्यादातर लोकल असोसिएशंस ने यह कहकर हड़ताल स्थगित की थी कि अशोक लाहिड़ी समिति की रिपोर्ट आने तक दुकानें खोलनी चाहिए।