businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज की तीसरी मुंबई-लंदन नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways launches third mumbai london non stop flight 217997नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बुधवार को मुंबई-लंदन मार्ग पर अपनी तीसरी नॉन-स्टॉप उड़ान की घोषणा की जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मार्ग पर बेड़े के सबसे बड़े विमान बोइंग 777-300ईआर को लगाया जाएगा जो मुंबई से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे तक की सीधी उड़ान भरेगी।

कंपनी ने कहा कि इस नई उड़ान के शुरू होने से भारत और ब्रिटेन के बीच जेट एयरवेज के यात्रियों और सामान ढुलाई की क्षमता में 33 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराज शानमुगम ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमारा विश्वस्तरीय अनुभव हमारे भारतीय आतिथ्य के साथ मिलकर हमें प्रतिस्पर्धा से अलग खड़ा करता है।’’

वर्तमान में जेट एयरवेज भारत और विदेशों में 65 गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है।
(आईएएनएस)

[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]


[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]


[@ अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया]