जेट एयरवेज का यात्रियों को तोहफा, 908 मे हवाई सफर!
				Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2014 | 
 
				
नई दिल्ली। अब हवाई यात्रा की चाह रखनेवाले यात्रियों को जेट एयरवेज ने एक  बार फिर हवाई सफर करनेवालों को यात्रा किराया में छूट देकर लुभाने की कोशिश  की है। आगामी त्यौहारी मौसम से पहले अधिकाधिक यात्रियों को बटोरने के लिए  सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को नई  बिक्री योजना पेश की। देश में चल रहे एयरलाइंस प्राइस वार में शामिल  अंतर्राष्ट्रीय विमानन प्रमुख कंपनी जेट एयरवेज ने इस प्रमोशनल स्कीम के  तहत इकॉनामी क्लास के लिए सबसे कम दाम की टिकट की कीमत सिर्फ 908 रूपए में  देने की घोषणा की है। इस ऑफर का छूट मुसाफिर पांच अक्टूबर 2014 से लेकर 15  जनवरी 2015 तक उठा सकते हैं। इन टिकटों की कीमत में सभी अतिरिक्त कर शामिल  है। 
विभिन्न हवाई रूटों के लिए जेट एयरवेज की रियायती टिकट ये होंगे।
 1. कोच्चि से बैंगलुरू 908 रूपए।
 2. बैंगलुरू से कोच्चि 1,162 रूपए। 
3. बैंगलुरू से चेन्नई 1,162 रूपए। 
4. चेन्नई से बैंगलुरू 1,017 रूपए। 
5. बैंगलुरू से गोवा 1,162 रूपए। 
6. गोवा से बैंगलुरू 916 रूपए।
 7. बैंगलुरू-चंडीगढ/बैंगलुरू-जयपुर 2,390 रूपए।