कोलकाता। सिगरेट से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाली एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी लि. ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में 12.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2,669.47 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,380.68 करोड़ रुपये था। [@ घर में लगाएं ये पौधे, खूब बरसेगा धन]
[@ इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी]
[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]