businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटी क्षेत्र में वैश्विक खर्च 2018 में 3.7 खरब डॉलर तक पहुंचेगा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 it spend will increase by 43 percent next year says gartner 261484नई दिल्ली। बाजार अनुसंधान फर्म गार्टनर ने बुधवार को कहा कि 2018 में विश्व में आईटी क्षेत्र में होने वाला खर्च 3.7 खरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है जिसमें 2017 के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं में 9.4 फीसदी (387 अरब डॉलर) और 5.3 फीसदी (980 अरब डॉलर) के साथ सबसे मजबूत विकास प्रदर्शन की उम्मीद है।

डिवाइसेज सेगमेंट में 5 फीसदी बढक़र 697 अरब डॉलर, डाटा सेंटर सिस्टम 1.8 फीसदी बढक़र 176 अरब डॉलर और कम्युनिकेशंस सर्विसेज 2.2 फीसदी बढक़र 1,417 अरब डॉलर के खर्च पर पहुंचने की उम्मीद है।

गार्टनर के मुताबिक, इन क्षेत्रों के भीतर 10 मार्केट हैं जो आईटी खर्च के पूर्वानुमान के अधिकांश के लिए तैयार होंगी, जिसमें तीन क्लाउड सेगमेंट शामिल हैं - इंफ्रास्ट्रक्चर-ए-ए-ए-सर्विस (आईएएएस), एकेड-प्लेटफॉर्म-ए-ऐ-सर्विस (आईपास) और संचार-प्लेटफॉर्म-ए-ऐ-सर्विस (सीपीएएएस)। गार्टनर के रिसर्च उपाध्यक्ष जॉन-डेविड लवेलक ने एक बयान में कहा, वैश्विक आईटी व्यय पारंपरिक बाजारों की तुलना में समग्र रूप से थोड़ा बढ़ रहा है। भविष्य में प्रासंगिक वृद्धि के लिए ये 10 बाजार महत्वपूर्ण होंगे।

[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]


[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]