businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब 75 शहरों में उपलब्ध है ओला माइक्रो कैब

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 is now available in 75 cities micro ola cabs 32297नई दिल्ली। एप आधारित कैब कंपनी ओला की किफायती किराए वाली श्रेणी ओला माइक्रो अब भारत के 75 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।  कंपनी ने बताया कि महज सात हफ्तों के रिकॉर्ड समय में ओला माइक्रो सबसे तेजी से बढऩे वाली श्रेणी बन चुकी है। इस सेवा के तहत एसी कैब 6 रुपये प्रति किलोमीटर की दर पर उपलब्ध है। फरवरी 2016 में इसे शुरू किया गया था। अब यह सेवा भारत के 7 शहरों से बढक़र 75 शहरों में उपलब्ध है।

इस बारे में ओला के हेड ऑफ कैटगरीज एवं सीएमओ, रघुवेश सरूप ने कहा, ‘‘ओला माइक्रो अपने लॉन्च के महज कुछ हफ्तों के भीतर ही काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है और लोगों के बीच इसकी स्वीकार्यता बढ़ी है, जिसने हमें थोड़े से ही समय में इसे 75 से अधिक शहरों तक ले जाने के लिए विवश किया। ओला माइक्रो के साथ हम किफायती दर पर आरामदेह एसी कैब की सवारी उपलब्ध करा रहे हैं।’’

(आईएएनएस)