businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IPO से जुड़ी स्विगी का घाटा व‍ित्तीय वर्ष 23 में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये, राजस्व 45 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ipo related swiggy loss widens to rs 4179 crore in fy23 revenue up 45 percent 615941नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

आईपीओ-बाउंड स्विगी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2013 में लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 8,264 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 5,704 करोड़ रुपये था।

इनवेस्को समर्थित कंपनी को वित्त वर्ष 2013 में 4,179.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 3,628.9 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।

इसके अतिरिक्त, कर्मचारी लाभ की लागत 25 प्रतिशत बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई।

स्विगी के रेस्तरां टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म डाइनआउट ने वित्तीय वर्ष के दौरान 77.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 176 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा उठाया।

कंपनी ने 2022 में लगभग 150 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग सात प्रतिशत या लगभग 350-400 नौकरियों की कटौती कर रहा है।

इस कदम का उद्देश्य इस वर्ष के अंत में नियोजित आईपीओ से पहले अपने वित्त में सुधार करना है।

कंपनी ने जनवरी 2023 में 380 नौकरियों की कटौती की थी और लागत कम करने के प्रयास में अपने मांस बाज़ार को भी बंद कर दिया था।

हाल ही में, अमेरिका स्थित निवेश कंपनी इनवेस्को ने स्विगी का मूल्यांकन लगभग 8.3 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया। पिछले साल अक्टूबर में इनवेस्को ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन बढ़ाकर करीब 7.85 अरब डॉलर कर दिया था।

--आईएएनएस

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]