businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IPO का महाकुंभ: अगले हफ्ते 10,985 करोड़ रुपए के 9 आईपीओ आएंगे, 3 की लिस्टिंग

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 ipo maha kumbh 9 ipos worth rs 10985 crore will be launched next week 3 will be listed 677636नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्राथमिक बाजार में जबरदस्त गतिविधियां हो रही हैं। अगले सप्ताह (21 से 25 अक्टूबर) में 10,985 करोड़ रुपये के नौ आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए खुलेंगे। इस दौरान हुंडई मोटर समेत तीन पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग होगी। 
वारी एनर्जीज आईपीओ अगले सप्ताह 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला पहला आईपीओ होगा, जिसका प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर होगा। 4,321 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 23 अक्टूबर को बंद होगा, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है। प्रमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस और चंदुरकर इन्वेस्टमेंट ओएफएस में शेयर बेचेंगे। 
आईपीओ से पहले 18 अक्टूबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,277 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। यह एक सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता कंपनी है। इसकी मुख्य प्रतिस्पर्धियों में प्रीमियर एनर्जीज और वेबसोल एनर्जी जैसी सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं। 
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का साइज 260 करोड़ रुपये होगा। इसमें 217 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 42.83 करोड़ रुपये का ओएफएस है। आईपीओ से पहले कंपनी ने पांच एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। 
गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 555 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों एवं निवेशक मंडाला कैपिटल एजी द्वारा 229.75 करोड़ रुपये के 65.26 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। इसका प्राइस बैंड 334 रुपये से लेकर 352 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 
शापूरजी पालोनजी समूह के स्वामित्व वाली एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ भी 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 21 अक्टूबर को होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 1,250 करोड़ रुपये और ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 4,180 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है । 
मेनबोर्ड के अलावा एसएमई सेगमेंट में प्रीमियम प्लास्ट, डेनिश पावर, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर, ओबीएससी परफेक्शन और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज अगले हफ्ते रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। देश के अब तक के सबसे बड़े 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में लक्ष्य पावरटेक और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयर भी क्रमश: 23 और 24 अक्टूबर को सूचीबद्ध होंगे।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]